क्या होता है पंचक विचार?

क्या होता है पंचक विचार?

पंचक विचार पांच दिन का अशुभ समय होता है जिसमे की कोई भी शुभ कार्य नहीं किये जाते, ऐसा माना जाता है की जब चन्द्रमा कुम्भ और मीन राशि पर रहता है तो इस समय को पंचक कहते है, लेकिन ऐसा माना जाता है की अगर आप पांच भाई हो तो हर कार्य कर सकते है मतलब की कोई भी विचार नहीं किये जाते |




आइये जानते है की पंचक में कौन कौन से कार्य नहीं किये जाते :

  • अगर पंचक काल चल रहा है तो नए कपडे नहीं पहने जाते
  • नया घर बनाने की शुरुवात नहीं की जाती
  • गावों में छप्पर या झोपड़ी नहीं बनाई जाती
  • पंचक के दौरान दक्षिणी दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए
  • शादी या विवाह पंचक के दौरान नहीं करने चाहिए
  • मृत व्यक्ति का शुद्धि कर्म पंचक के दौरान नहीं करना चाहिए
  • शनिवार के शुरू हुआ पंचक मृत्यु पंचक माना जाता है, इस पंचक में कोई भी शुभ कार्य न करे अन्यथा मृत्यु का खतरा बना रहता है|

 



Get Astrology Consultation in Rs. 501/- Only

Ask Questions about Marriage, Career, Job, Business, Money, Health, Relationship etc. Pay the Consultation fees via the given button.

Click to Pay Rs. 501/-

After Payment share your Name, birth details with time and place and your query to email: pratyangirasiddhi@gmail.com or whatsapp us at +917982361806. You will get the Consultation directly from Astrologer as soon as possible.